क्या इन 3 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह, भारत और बांग्लादेश T20 के पहले मैच में बना हुआ है सस्पेंस!

surya kumar yadav

भारत और बांग्लादेश के बीच 6 Oct को भारत में खेले जाने वाले पहले T20 series का आरम्भ होने जा रहा है।

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज में 3 मैच खेले जाएंगे। 2024 के T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सिलेक्शन कमिटी ने अपने सीनियर प्लेयर्स की जगह अपने नए युवा खिलड़ियों को खिलाने का फैसला किया है। जिसमे सूर्य कुमार यादव कप्तान की भूमिका निभा रहे है और साथ ही कुछ नए खिलड़ियों को भी जगह दी गयी है जिनमे मयंक यादव, रयान प्रयाग, नितीश कुमार रेड्डी आदि खिलाडी सम्मिलित है।

टीम इंडिया के प्लेइंग स्क्वाड का ऐलान भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दौरान ही किया जा चुका था।

चलिये बात करते है कि सीरीज के पहले मुकाबले में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिलने की उम्मीद बहुत कम है।

  1. MAYANK YADAV – ये एक बहुत ही तेज़ गेंदबाज़ है जिन्होंने 2024 IPL में लखनऊ सुपर जाइंट्स ( LSG) की तरफ से 150+ की रफ़्तार से गेंदबाज़ी की है। इनकी तेज़ गेंदबाज़ी को देखते हुए सीनियर प्लेयर्स इनसे प्रभावित हुए थे। इसलिए इनको बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले T 20 सीरीज में जगह दी गयी है। भारत के पास पहले से ही 3 तेज़ गेंदबाज़ के विकल्प मौजूद है। इसलिए भारतीय टीम को भारत की पिचों पर ज़्यादा तेज़ गेंदबाज़ खिलाने का फायदा नहीं मिलेगा। भारत के पास पहले से ही हर्षदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और हर्षित राणा मौजूद है। तो एक और तेज़ गेंदबाज़ को खिलाना टीम के लिए फायदे का सौदा नहीं हो सकता।
  2. Varun Chakaravarthy – भारत की पहले पसंद Washington Sundar है क्युकी Sundar ने भारत Zimbabwe 5 मैच की T20 सीरीज में 8 विकेट लिए थे और साथ ही में वो अच्छी बैटिंग भी कर लेते है। तो पहले मैच में बांग्लादेश के साथ Washington Sundar को खिलाये जाने की अधिक संभावना है।
  3. Jitesh Sharma – टीम इंडिया के विकेट कीपर Jitesh Sharma बहुत तेज़ अंदाज़ में बैटिंग करते है। टीम में पहले ही और अच्छे प्लेयर्स है जैसे विकेट कीपर के तौर पर संजू सेमसन है जो टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद है। इसलिए जितेश शर्मा का प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल सा लगता है।

Scroll to Top