इस स्टोरी में हम पढ़ेंगेे 5 सबसे लंबी पारियां समय के हिसाब से, जो खिलाडी की एकाग्रता का साहस का परिचय देती है। क्युकी टेस्ट क्रिकेट में ठीके रहने के ज़ज्बे की ज़रूरत होती है। 

पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद ने 17 Jan 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 970 मिनट (16 घंटे और 10 मिनट) की यादगार पारी खेली थी, जिसमें 337 रन बनाकर पाकिस्तान के लिए मैच बचाया था।

South Africa के गैरी कर्स्टन ने 26 Dec 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ 878 मिनट (14 घंटे और 38 मिनट) तक बल्लेबाजी की और 275 रन बनाए, जिसमें उन्होंने एकाग्रता और धीरज का परिचय दिया था।

इंग्लैंड के एलिस्टेयर नाथन कुक ने 13 Oct 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ़ 836 मिनट (13 घंटे और 56 मिनट) तक बल्लेबाजी की और 263 रन बनाए। उनकी मैराथन पारी ने इंग्लैंड को मैच में हावी होने में मदद की।

सनथ जयसूर्या ने 02 Aug 1997 में भारत के खिलाफ क्रीज पर 799 मिनट (13 घंटे और 19 मिनट) का गेम खेला और 340 रन बनाए, जिससे श्रीलंका ने 952 का विशाल स्कोर बनाया।

20 Aug 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ इंग्लैंड के लियोनार्ड हटन की 797 मिनट (13 घंटे और 17 मिनट) की रिकॉर्ड-तोड़ पारी में उन्होंने 364 रन बनाए।

13 Apr 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ़ भारत के राहुल द्रविड़ की 740 मिनट (12 घंटे और 13 मिनट) की पारी में उन्होंने 270 रन बनाए। इनका स्थान 16वाँ है। 

ये पारियां टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे लंबे समय खेले जाने वाली टॉप के कुछ खिलाड़ियों के नाम शामिल है, जो क्रिकेट के प्रति इनको हौसले को दर्शाता है। 

ऐसे रोचक तथ्यों के लिए हमें जरूर फॉलो करें