क्रिकेट की शुरुआत, टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से ही हुई थी। ये किसी भी देश के लिए एक बहुत मह्त्वपूर्ण खेल फॉर्मेट है क्युकी ये आपकी सहनशक्ति और धैर्य को भी परखता है।

ऑस्ट्रेलिया ने ICC टेस्ट मैच में सबसे ज़्यादा जीत दर्ज़ की है। 1877-2024 तक कुल मैच खेले है 866 जिसमे से 414 मैच जीते है और 218 मैच ड्रा रहे है।

2 मैच ऐसे रहे है जिनका कोई निष्कर्ष नहीं आया। ऑस्ट्रेलिया के खेलने का अंदाज़ बहुत आक्रामक है जिससे वो सामने वाली टीम पर दबदबा बनाने में सफल रहते है।

क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड 398 टेस्ट मैच जीत कर दूसरे नंबर पर है। 1877-2024 तक सबसे ज़्यादा 1079 मैच खेले है, जिनमे से 355 मैच ड्रा भी रहे है। इंग्लैंड के पास लॉर्ड्स जैसे फेमस स्टेडियम भी है। 

1928 से वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट की शरुवात करी थी। 1970 से 1980 के बीच टेस्ट क्रिकेट में सभी पर हावी रही वेस्टइंडीज ने कुल 580 मैच खेले जिसमे 183 मैच में जीत, 182 मैच ड्रा और 1 मैच बेनतीज़न रहा।

भारत ने 1932 में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था। जीत के मामले में भारत चौथे स्थान पर है। भारत ने 582 खेल कर 180 मैच जीते है, 222 मैच ऐसे है जो ड्रा रहे और 1 मैच का कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

दक्षिण अफ्रीका ने 1889 से टेस्ट क्रिकेट की शुरुवात करी। दक्षिण अफ्रीका ने कुल 466 में केवल 179 मैच में जीत दर्ज़ करी है। 126 मैच ड्रा हुए है।दक्षिण अफ्रीका ने रंगभेद का सामना भी किया था। 

पाकिस्तान ने 1952 से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू करा था। पाकिस्तान ने 460 खेल कर 149 मैच जीते है और 166 मैच ड्रा रहे है। पाकिस्तान ने अनेक तेज गेंदबाजों को जन्म दिया और अपनी जगह शीर्ष टीमों में बनाई है। 

इन टीमों ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा मैच जीत कर टॉप स्थान बनाया है। ऐसे ही और भी ऐतिहासिक क्रिकेट की रोचक जानकारी लेने के लिए हमारे साथ बने रहे और हमे फॉलो करते रहे। धन्यवाद!