India vs New Zealand 2024: बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 46 पर आल आउट हो गयी। इसके जवाब में New Zealand टीम ने पहली इनिंग में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 402 रन बनाये और इंडिया को 356 रन की lead दी।
भारतीय बल्लेबाज़ों ने दूसरी इनिंग में सही से बल्लेबाज़ी कर के कीवी टीम को 462 रन बना कर मात्र 107 की चुनौती दी।
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम New Zealand के साथ 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच का नतीजा New Zealand के पक्ष में रहा और New Zealand ने 8 विकेट से ये मैच अपने नाम किया।
New Zealand को ये जीत भारतीय ग्राउंड में 36 साल के बाद नसीब हुई है, ये भारतीय जमीन पर कीवी टीम की अभी तक की तीसरी टेस्ट मैच की जीत है।
इस मैच के दौरान कुछ बहुत ही बड़ी गलतियों का सामना भारतीय टीम को करना पड़ा है।
जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा और इसमें ज़यादातर गलतिया रोहित शर्मा के द्वारा की गयी है, जिन पर हम आगे चर्चा करेंगे।
India New Zealand Series टीम की 5 मुख्य गलतिया :-
1. रोहित की पहली गलती:
रोहित शर्मा के टॉस का गलत निर्णय बना हार का पहला कारण, जिसकी वजह से टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और ये फैसला गलत साबित हुआ और उनको ले डूबा।
पहली इनिंग के बाद शर्मा ने अपने फैन्स से माफ़ी मांगी की उनसे पिच का आंकलन करने में बड़ी गलती हुई।
2. बैट्समैन कुछ खास जलवा नहीं दिखा पाए:
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया कोई सम्मानजनक स्कोर नहीं बना पायी। बैट्समैनो ने बहुत निराश किया जिनमे 5 बल्लेबाज़ ऐसे रहे जो बिना खाता खोले ड्रेसिंग रूम में चले गए।
3. टीम का चयन ठीक प्रकार से ना करना:
रोहित शर्मा द्वारा टीम का चयन ठीक से नहीं करना, टीम इंडिया के हित में नहीं रहा और हार का सामना करना पड़ा। अतिरिक्त स्पिनर के साथ टीम का चयन कर कुलदीप यादव को खिलाया गया। जबकि बेंगलुरु ग्राउंड में 2 स्पिनर ही काफी थे।
4. गेंदबाजों के नहीं किया कमाल:
जिस प्रकार कीवी टीम ने पहली इनिंग में शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया था, उसी प्रकार फैन्स को भारतीय गेंदबाज़ो से अच्छी गेंदबाज़ी की उम्मीद थी।
जिसकी वजह से कीवी टीम ने पहली इनिंग में 402 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। साथ ही सीनियर गेंदबाज अश्विन को 2 इनिंग में बोलिंग ना दे कर भी, बचे हुए जीतने के मौके को भी गवा दिया।
5. खराब फील्डिंग का प्रदर्शन:-
भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में तो निराश किया ही साथ में फील्डिंग में भी निराश किया। पहली पारी में भारतीय टीम ने कुछ इम्पोर्टेन्ट कैच को ड्राप किया।