इंडियन क्रिकेट टीम 3-0 से बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने के बाद, आने वाली टेस्ट सीरीज जो New Zealand के खिलाफ है, उसकी तैयारी में जुट गयी है।
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच से पहले ही BCCI ने 15 भारतीय खिलाड़ियों के चयन की घोषणा की है।
बीसीसीआई ने इन नए चेहरों को दी जगह-
BCCI ने मुख्य टीम के अलावा इंडियन क्रिकेट टीम के साथ 4 खिलाडी रिज़र्व में रखे है। ये खिलाड़ी आम तौर पर किसी खेलने वाले खिलाड़ी की जगह टीम में खेलते है जब भी कोई मुख्य खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट की ज़रूरत हो। इसका अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट के फैसले पर होता है।
इसमें पहला नाम मयंक यादव है जिन्होंने हाल में अपने करियर की शुरुवात T-20 में तूफ़ानी गेंदबाज़ी करके करी है। दूसरा नाम नितीश रेड्डी है, तीसरे नाम के तौर पर हर्षित राणा है और चौथा नाम प्रसिद्ध कृष्णा है जिन्हे टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।
BCCI ने इस टीम का चयन अपने 16 OCT से होने वाले India vs New Zealand 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए किया गया है और साथ ही में बोर्ड ने Border–Gavaskar Trophy जोकि ऑस्ट्रेलिया में 14 Nov 2024 से खेली जानी है उसके लिए भी पहले से ही तैयारी कर ली गयी है ताकि बोर्ड को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ज़्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना पड़े।
India vs New Zealand सीरीज के मैच की तारीख
पहला मैच 16 अक्टूबर को — Bengaluru
दूसरा मैच 24 अक्टूबर को — Pune
तीसरा मैच 01 नवम्बर को — Mumbai