IND vs AUS 2024: कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बाहर हो सकते हैं जाने कौन हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान

IND vs AUS 2024

IND vs AUS 2024 : कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बाहर हो सकते हैं जाने कौन हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के बीच क्रिकेट में एक बहुत ही बड़ी प्रतिस्पर्धी चलती रहती है कि कौन बनेगा विश्व क्रिकेट चैंपियन। सबको पता है की ऑस्ट्रेलिया ने बहुत समय तक क्रिकेट में अपनी धाक जमा राखी थी, पर भारत इस धाक को काफी हद तक तोड़ने में कामियाब हुआ है।

कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कुछ मैच के लिए हो सकते हैं बाहर! अपने निजी कारण से रोहित शर्मा शुरू के कुछ टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे।

मीडिया के अनुसर रोहित शर्मा ने पहले ही बीसीसीआई अधिकारी और चयनकर्ताओं को सूचित कर दिया था, लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि रोहित टेस्ट से बाहर होंगे की नहीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है जो 22 नवंबर से शुरू होनी है।

अगर रोहित शर्मा बाहर होते हैं तो ये सवाल उठता है कि भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी किसे मिल सकती है? वैसे आपको पता होगा कि कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम में कोई उप कप्तान नहीं था, जो पिछली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ हुई थी उसमें भी कोई उप कप्तान नहीं था।

ये भारतीय बोर्ड के लिए सोचने की बात है कि रोहित शर्मा की जगह कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो कप्तानी के लायक हैं? इसमे सबसे पहला नाम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आता है क्योंकि उन्होंने आखिरी बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में कि थी। इसके अलावा बुमराह ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ T-20 में कप्तानी की थी।

भारत के पास दूसरे कप्तान के रूप में ऋषभ पंत की दावेदारी मौजूद है। ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की कप्तानी 2022 के T-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी और इसके साथ में इन्हे IPL में कप्तानी का भी अनुभव है। ऋषभ ने 2021 में Delhi Capitals की टीम में बतौर कप्तान की भूमिका निभाई थी। ऐसे में पंत के पास captainship का एक अच्छा ख़ासा अनुभव है।

ऋषब पंत के सड़क हादसे के बाद उनको एक लम्बा आराम करना पड़ा था। पंत ने टीम में वापसी के लिए अपनी फिटनेस और अपने गेम को बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत की है जो की हाल फिलहाल के मैचों में देखा जा सकता है।

भारत के पास तीसरे विकल्प के तौर पर शुबमन गिल मौजूद है। गिल भारतीय टीम के वनडे में उप कप्तान है और T-20 में भी कप्तानी कर चुके है और साथ ही साथ में वे IPL 2024 में Gujarat Titans के कप्तान थे।

अभी तक के दोनों टीमों के टेस्ट रिकार्ड्स पर नज़र डाले तो-

1947 से 2023 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया ने कुल 28 सीरीज खेली हैं।

Total Series PlayedIndia WonAUS WonSeries Draw
2812106

इंडिया व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैचों के आंकड़े:-

Total Matches PlayedIndia WonAUS WonMatches Draw
106324430

ऑस्ट्रेलिया ने शुरू से ही अपना दबदबा बना रखा था क्रिकेट में परन्तु 2000 के दशक से भारत ने अपनी छवि को सुधारना शुरू किया।

1 thought on “IND vs AUS 2024: कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले बाहर हो सकते हैं जाने कौन हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान”

  1. Pingback: India vs New Zealand 2024: Rohit Sharma की गलतियां जिनसे New Zealand से हारी टीम इंडिया टेस्ट मैच! - CrikStump

Comments are closed.

Scroll to Top