भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज शुरू होने जा रही है। इस से पहले भारत ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2 – 0 से हराया है।
जहा भारत की टीम के नए युवा कप्तान सूर्य कुमार यादव, सीरीज पर कब्ज़ा करने के इरादे से टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे वही बांग्लादेश के Najmul Hossain Shanto टीम के नए कप्तान अपनी टीम के साथ जीत के इरादे से ग्वालियर आये है।
अभी तक भारत और बांग्लादेश ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ कुल 14 अंतराष्ट्रीय टी २० मैच खेले है। जिसमे भारत ने 13 बार बांग्लादेश को मात दी है और केवल एक बार बांग्लादेश ने भारत को हराया है।
बात करे पिछले पांच मुकाबलों की तो भारत ने बांग्लादेश को सारे मैच में मात दी ही। दोनों टीमों ने एक साथ आखिरी मुकाबला t 20 के 2024 के विश्व-कप में, जिसमे भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए थे। उसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 146 रन ही बना पाई।
बांग्लादेश ने भारत को कब हराया ?
बांग्लादेश ने अपना केवल 1 मुकाबला भारत के खिलाफ जीता था जो 3 NOV 2019 को दिल्ली में हुआ था। जिसमे भारत ने 148 रन बनाए थे और बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 154 बनाये और ये मैच अपने नाम किया। इसमें Man of the Match Mushfiqur Rahim थे।
पहला मैच कहा खेला गया?
भारत और बांग्लादेश ने पहला टी 20 मुकाबला 6 जून 2009 को Nottingham में खेला था। इसमें भारत ने 25 रन से ये मैच जीता था। उसके बाद अगला मुकाबला 28 Mar 2014 को Mirpur में हुआ था जो की भारत ने 8 विकेट से जीता था।
दोनों टीमों में सबसे ज़यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए है, रोहित ने 477 रन 13 मैच खेल कर बनाए है। उसके बाद शिखर धवन का नंबर आता है जिन्होंने 10 मैच खेल कर 277 रन बनाए है। और तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के सब्बीर रेहमान ने 6 मैचों में 236 रन बनाए है।